मुरमुरा की चिक्की बनाने की विधि | Easy Murmura Chikki Recipe

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे मुरमुरा की चिक्की यह बहुत ही टेस्टी होती है और खासकर बच्चों को यह बहुत ही पसंद आती है इसे परफेक्ट बनाने के लिए गुड़ को कब तक पकाना वह बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है अगर गुड़ अच्छी तरह से नहीं पकेगा या उसकी क्वालिटी अच्छी नहीं होगी तो यह चिक्की प्रॉपर नहीं बनती तो चलिए मार्केट से भी अच्छी चिक्की घर पर किस तरह से बनानी है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

150 ग्राम गुड़

100 ग्राम मुरमुरा

विधि :

1) सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मुरमुरे को 2 से 3 मिनट तक रोस्ट करके एकदम क्रिस्पी कर ले

2) अब एक नॉन स्टिक की या हैवी बॉटम की कढ़ाई में गुड़ का चूरा करके डालें और उसे मीडियम आंच पर चलाते रहे

3) जब इस तरह से गोल्डन कलर आ जाए तब तक हमें से पकाना है

4) गैस की आंच धीमी कर के अब इसमें मुरमुरा डाले और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें

5) सारी चीजें अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तब उसे हम किचन प्लेटफार्म पर फैला देंगे (किचन प्लेटफार्म पर , बेलन पर और कटोरी के पीछे आपको घी या तेल लगा देना है)

6) पहले इसे हम कटोरी की मदद से थोड़ा फैला देंगे

7) अब बेलन की मदद से इसमें से पतली चिक्की बेल के तैयार करेंगे

8) जब यह गर्म हो उसी टाइम पर हम इसके ऊपर निशान लगा देंगे ताकि जब यह ठंडी हो जाए तब आसानी से इसके टुकड़े हो जाए

9) अब चिकी को डिब्बे में भरकर 15 से 20 दिन तक स्टोर कर सकते हो

Watch This Recipe on Video