परफेक्ट कन्डेन्स मिल्क बनाने की विधि | Milkmaid Banane ki Recipe

फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे कंडेंस मिल्क जो मार्केट में आसानी से मिल जाता है लेकिन घर में हम उसे सिर्फ दो चीजों का इस्तेमाल करके बनाएंगे और इसका रिजल्ट मार्केट जैसे कंडेंस मिल्क जैसा ही होता है ज्यादातर ये मिठाई , कुल्फी  केक या मफिन बनाने के लिए किया जाता है आप इसे बनाकर फ्रीज में 10 से 15 दिन तक स्टोर कर सकते हो तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

1/2 कप चीनी

500 मिली दूध

विधि :

1) सबसे पहले एक बर्तन में चीनी को कैरेमलाइज करें इस टाइम पर हमें इसमें दूध या पानी कुछ भी नहीं डालना थोड़ी ही देर में चीनी अपने आप पिघलने लगेगी

2) इस तरह से चीनी पिघल जानी चाहिए

3) अब इसमें दूध डालें

4) जब आप इसमें दूध डालोगे तो चीनी इस तरह से एकदम हार्ड हो जाएगी लेकिन जैसे जैसे दूध गर्म होता जाएगा चीनी भी पिघलने लगेगी

5) दूध को हमें मीडियम गैस पर गरम करना है और थोड़ी थोड़ी देर में चलाते रहना है

6) 20 – 25 मिनट या फिर दूध आधा हो जाए तब तक उसे उबालना है ध्यान रखो अब गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें

7) अब इसे छानकर एक बर्तन में ले ले. अब यह कंडेंस मिल्क बनकर तैयार है आप ही से डिब्बे में भरकर फ्रिज में रख सकते हो

Watch This Recipe on Video