आम को पूरे साल तक स्टोर करने का तरीका | How to Preserve Mango Pulp at Home

हेलो फ्रेंड्स आज हम देखेंगे कि आम को पूरे साल के लिए किस तरह से स्टोर करना है अगर आप आम स्टोर करके रखते हो तो जब कभी भी आपको आम में से कोई रेसिपी बनानी है तो आप फटाफट से बना सकते हो और घर पर आम हम बिना प्रिजर्वेटिव के स्टोर कर सकते हैं जो ज्यादा हेल्थी होता है तो चलिए आम को किस तरह से स्टोर करना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

1 किलो पका आम (हाफुस या केसर)

2 चम्मच पिसी हुई चीनी

विधि :

1) सबसे पहले आम को धोकर उसे छील लेंगे उसके बाद उसके मीडियम साइज के टुकड़े कर ले इसके ऊपर पिसी हुई चीनी डालकर मिक्स कर ले

2) इसे डिब्बे में भरे फिर से उसके ऊपर थोड़ी चीनी डालें और डिब्बे को बंद करके फ्रीजर में रख दे

3) अगर आपको आम का पल्प स्टोर करना है तो उसी तरह से आम और चीनी को मिक्स करें

4) उसके बाद बिना पानी के उसे मिक्सी में पीस लें

5) इस तरह से उसका पल्प बनकर तैयार हो जाएगा

6) अब उसे एक डिब्बे में भरकर कलिंग रेप से कवर करें फिर डिब्बा बंद करके फ्रीजर में रख दे

7) ये पिछले साल का मैंगो का पल्प है जो आप देख सकते हैं कलर और टेस्ट वैसा ही है

8) तो आपको दोनों में से जो मेथड इजी लगे उस तरह से आप आम स्टोर कर सकते हैं

Watch This Recipe on Video