हेलो फ्रेंड्स हम बनाएंगे इनस्टेंट भेल जो सिर्फ 2 से 3 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है और एकदम टेस्टी और फ्लेवरफुल होती है तो जब कभी भी अचानक से कोई मेहमान आए या बच्चों को भूख लगे उस टाइम पर आप ही से फटाफट से बना कर दे सकते हो तो चलिए इनस्टेंट भेल किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं
सामग्री :
1/2 कटोरी टोमेटो केचप
1 चम्मच की हरी चटनी
1/2 कटोरी कटे हुए टमाटर
1/2 कटोरी उबला हुआ आलू
1/2 कटोरी बारीक कटा हुआ कच्चा आम
1/2 कटोरी बारीक कटी हुई ककड़ी
1/2 कटोरी खट्टा मीठा नमकीन
2 कटोरी मुरमुरा
कटा हुआ प्याज
थोड़ा सा चाट मसाला
कटा हुआ हरा धनिया
विधि :
1) एक बर्तन में टोमेटो केचप , हरी चटनी और थोड़ा सा पानी मिक्स कर ले

2) इस तरह से यह चटनी जैसा बन जाएगा

3) अभी बड़े बर्तन में सारे वेजिटेबल , बनाई हुई चटनी , चाट मसाला और हरा धनिया डालें

4) अब इसमें सेव , नमकीन और मुरमुरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स

5) अब हमारी इनस्टेंट भेल बनकर तैयार है
