नींबू का रस स्टोर करने की विधि | How to Store Lemon Juice at Home

हेलो फ्रेंड्स आज हम देखेंगे कि घर पर मावा किस तरह से बनाना है जिसे खोया भी बोलते हैं मावा बहुत सारी मिठाई , कुल्फी या डिजर्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है मार्केट में मावा मिलता है लेकिन उसकी क्वालिटी कैसी होती है उसका हमें पता नहीं होता तो आज हम घर पर खोया किस तरह से बनाना है वह देखेंगे , आप इसे बनाकर 15 से 20 दिन तक स्टोर भी कर सकते हो तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

500 मिली फुल मिल्क

1/2 कप मलाई

1/4 चम्मच देसी घी

विधि :

1) सबसे पहले दूध को एक नॉन स्टिक के बर्तन में लेकर गरम करने के लिए रखेंगे

2) अब उसमें मलाई डालेंगे मलाई डालने से मावा ज्यादा बनता है और कम समय में बनकर तैयार होता है

3) उसे मीडियम फ्लेम पर उबलने के लिए रखेंगे और थोड़ी थोड़ी देर में उसे चलाते रहेंगे

4) 10 मिनट के बाद जब दूध गाढ़ा हो जाए उसके बाद उसे कंटीन्यूअस चलाते रहना है ताकि वह नीचे चिपके ना

Watch This Recipe on Video