दो आसान तरीके से कसूरी मेथी बनाने की और साल भर स्टोर करने की विधि | Kasuri Methi at Home

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे घर पर कसूरी मेथी जैसी हम मार्केट से कसूरी मेथी लाते हैं उससे भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी की कसूरी मेथी हम घर पर बहुत ही कम मेहनत में और कम समय में बनाकर तैयार कर सकते हैं और इसे एयरटाइट डिब्बे में भरकर पूरे साल तक स्टोर कर सकते हैं तो चलिए इसे किस तरह बनाना है देख लेते हैं

तैयारी का समय : 1015 मिनट

बनाने का समय : 2 3 दिन

स्टोर करने का समय : पूरा साल

सामग्री :

मेथी की भाजी

विधि:

1)  सबसे पहले मार्केट से अच्छी क्वालिटी की मेथी की भाजी ला के उसे साफ कर ले और उसे पानी से धो ले

2) मेथी को साफ पानी से तीन से चार बार धोना है ताकि उसमें जो भी कचरा या मिट्टी हो वह अच्छी तरह से निकल जाए अब उसे एक स्ट्रेनर में निकाल कर रहने दे आधे घंटे के बाद उसे कॉटन के कपड़े पर फैला दें जब वह थोड़ी ड्राई हो जाए तब उसे एक थाली में लेकर सूखने के लिए रखे आप इसे घर में या बाहर धूप में सुखा सकते हैं

3) आप चाहो तो मेथी को माइक्रो में भी ड्राई कर सकते हो माइक्रोवेव सेफ प्लेट में इसे लेकर 2 – 2:30 मिनट तक उसे माइक्रोवेव करें बीच में एक बार उसे ऊपर नीचे कर लेना है

4) तो आप इस तरह से मेथी को माइक्रोवेव में या धूप में सुखाकर तैयार कर सकते हो और उसे एयरटाइट डिब्बे में भरकर पूरे साल तक तो कर सकते हो

Watch This Recipe on Video