गेहूं के आटे की सोफ्ट पुरी बनाने की विधि | Wheat Puri | Soft Puri

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे गेंहू के आटे की पूरी एकदम सॉफ्ट होती है तो इसे आप किसी भी सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं तो जब कभी भी आपके घर पर कोई मेहमान आने वाले हो या कोई फंक्शन हो तब आप इसे आसान तरीके से बना कर सर्व कर सकते है पूरी को परफेक्ट बनाने के लिए आपको किन चीजों का ध्यान रखना है वह मैं आपको रेसिपी के दौरान बताती जाऊंगी आज हम यह पूरी का  आटा फूड प्रोसेसर में लगाएंगे लेकिन आप चाहे तो खुले बर्तन में भी इस का  आटा लगा सकते हैं तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 2 से 3 मिनट

बनाने का समय : 10 मिनट

सर्विंग 2 – 3 लोग

सामग्री :

1.5 कप गेहूं का आटा

1 चम्मच सूजी

1 चम्मच तेल

नमक

पानी

तेल ( पूरी को फ्राई करने के लिए )

विधि :

1) सबसे पहले फूड प्रोसेसर में आटा , तेल और नमक डालकर उसका ढक्कन बंद कर दें और उसमें थोड़ा सा पानी डाले

2) अब धीरे-धीरे बाकी का पानी डालते जाए और इसका आटा लगाए आटा सॉफ्ट ना हो जाए उसका खास ध्यान रखें

3) इसमें से मीडियम थीक पूरी बनाकर तैयार करें पूरी को हमें फास्ट गैस पर फ्राई करना है

4) अब यह पूरी बनकर तैयार है आप इसे आमरस , श्रीखंड , दूध पाक , खीर या कोई भी सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं

Watch This Recipe on Video