हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे बिना मिक्सी के अनार का रस इसे बनाना बहुत ही आसान है और जब कभी भी हम बाहर गए हो और इस तरह के फ्रेश फ्रूट जूस की जरूरत पड़े तब हम आसानी से इसे बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं खासकर जब घर में छोटे बच्चे हो तब यह बहुत ही उपयोगी रहता है तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं
तैयारी का समय : 10 से 15 मिनट
बनाने का समय : 5 मिनट
सर्विंग 2 छोटे गिलास
सामग्री :
2 बड़े अनार
विधि :
1) सबसे पहले अनार को छिलके उसके दाने निकाल के साफ कर लेने हैं अब उसे पानी से वॉश कर ले अब कोई प्लास्टिक की थैली या जीप पाउच लेकर उसमें दाने भरे

2) अब इसमें से रस निकालने के लिए आप इसे कटोरी , ग्लास या बेलन की मदद से दबाते जाए जो रस निकलता है उसे छानकर एक बर्तन में ले ले

3) अब हमारा अनार का रस बनकर तैयार है
