बिना मीक्सी के अनार का रस बनाने की आसान विधि | Anar ka Ras

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे बिना मिक्सी के अनार का रस इसे बनाना बहुत ही आसान है और जब कभी भी हम बाहर गए हो और इस तरह के फ्रेश फ्रूट जूस की जरूरत पड़े तब हम आसानी से इसे बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं खासकर जब घर में छोटे बच्चे हो तब यह बहुत ही उपयोगी रहता है तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 10 से 15 मिनट

बनाने का समय : 5 मिनट

सर्विंग 2 छोटे गिलास

सामग्री :

2 बड़े अनार

विधि :

1) सबसे पहले अनार को छिलके उसके दाने निकाल के साफ कर लेने हैं अब उसे पानी से वॉश कर ले अब कोई प्लास्टिक की थैली या जीप पाउच लेकर उसमें दाने भरे

2) अब इसमें से रस निकालने के लिए आप इसे कटोरी , ग्लास या बेलन की मदद से दबाते जाए जो रस निकलता है उसे छानकर एक बर्तन में ले ले

3) अब हमारा अनार का रस बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video