बिना कलर और केमिकल के बनाए नेचरल जामुन आइसक्रिम | Jamun Ice Cream Recipe | Shreejifood

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे नेचुरल तरीके से जामुन आइसक्रीम यह आइसक्रीम बनाने के लिए ना ही हम कोई कलर का और ना ही कोई प्रिजर्वेटिव का इस्तेमाल करेंगे और बहुत ही कम चीजों का इस्तेमाल करके यह आइसक्रीम बनकर तैयार हो जाता है बारिश के मौसम में जामुन बहुत ही अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं तो उस टाइम पर आप यह आइसक्रीम बना कर खा सकते हो और आपके घर में छोटे बड़े सभी को यह बहुत ही पसंद आएगा तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 5 मिनट

बनाने का समय : 5 मिनट

सर्विंग : 3 – 4 लोग

सामग्री :

250 ग्राम पके हुए बड़े जामुन

100 ग्राम non-dairy क्रीम

100 ग्राम अमूल का फ्रेश क्रीम

विधि :

1) सबसे पहले जामुन को धोके कट कर ले अब मिक्सर जार में बिना पानी के ही इसे पीस के तैयार कर ले

2) एक बर्तन में दोनों क्रीम लेकर उसे हैंड मिक्सर की मदद से व्हिप करें क्रीम एकदम ठंडा होना चाहिए

3) जब इस तरह से क्रीम व्हिप हो जाए तब हम इसमें जामुन की पेस्ट डालेंगे और फिर से उसे मिक्स कर लेंगे

4) इसमें से थोड़ा आइसक्रीम एयरटाइट डिब्बे में लेकर उसके ऊपर थोड़ी जामुन के पेस्ट डाले और फिर से बाकी का आइसक्रीम डालकर उसे लेवल में कर दे और चम्मच की मदद से उसे थोड़ा सा मिक्स करें अब डिब्बे के ऊपर एलुमिनियम फाइल लगाए और ढक्कन बंद करके इसे फ्रीजर में सेट होने के लिए रखे

5) 8 से 10 घंटे के बाद आइसक्रीम अच्छी तरह से सेट हो जाएगा तब हम इसे सर्विंग बाउल में निकाल लेंगे

6) तो अब हमारा नेचुरल जामुन आइसक्रीम बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video