बच्चौ के लंच बोक्ष का नया और चटपटा नास्ता | Khakhra Chevda Recipe | Dry Nasta Banane ki Vidhi

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे खाखरा का चिवड़ा यह टेस्टी और क्रिस्पी होता है और आप इसे बनाकर 15 से 20 दिन तक स्टोर भी कर सकते हो इसे बनाने के लिए आप जब खाखरा मार्किट से लाते हो उसका जो चुरा बच  जाता  है उसका इस्तेमाल कर सकते हो और नए खाखरा में से चुरा बनाकर भी यह चिवड़ा बना सकते हो आप इसे बनाकर शाम के नाश्ते में या बच्चों के लंच बॉक्स में दे सकते हो तो चलिए इस तरह से बनाना है वह हम लेते हैं

तैयारी का समय : 10 मिनट

बनाने का समय : 10 मिनट

सामग्री :

1 पैकेट हाथ से बनाए हुए प्लेन खाखरा का पैकेट

2 – 3 चम्मच तेल

1 कटोरी मूंगफली के दाने

मीठे नीम के पत्ते

10 – 15 काजू

2 चम्मच तिल

1/4 चम्मच हींग

1/2 चम्मच हल्दी

2 – 3 चम्मच रोस्टेड चना दाल

नमक स्वाद अनुसार

1 से 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 चम्मच पिसी हुई चीनी

विधि :

1) सबसे पहले जो खाखरा हमने लिए है उसे हाथ से थोड़ा तोड़ के चुरा बना लेंगे

2) अब कढ़ाई में तेल गर्म करने के लिए रखें जब तेल गरम हो जाए तब उसमें मूंगफली के दाने डाले और उसे मीडियम आंच पर फ्राई करें जब वह क्रिस्पी हो जाए तब उसमें मीठा नीम डाले और उसे भी क्रिस्पी होने दे उसके बाद उसमें तेल , हींग , हल्दी और रोस्टेड चना दाल डाले

3) जो खाखरा का चूरा हमने बनाया है वह डालेंगे और इसे थोड़ा मिक्स कर लेंगे

4) अब बाकी के मसाले करें और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले खाखरा एकदम क्रिस्पी होना चाहिए तो चिवड़ा बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा

5) अब हमारा खाखरा का चिवड़ा बनकर तैयार है जब यह ठंडा हो जाए तब आप इसे डिब्बे में भरकर स्टोर कर सकते हो

Watch This Recipe on Video