व्रत मे नए तरीके से बनाए फराली टीक्की | Farali Tikki | Vrat ki Tikki | Upavas ki Recipe | Falahari Tikki

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे फराली टिक्की जिसे आप व्रत में बनाकर खाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो यह रेसिपी आप एकादशी , जन्माष्टमी , रामनवमी किसी भी उपवास पर बना सकते हो इसे बनाने में बहुत ही कम समय लगता है तो इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 10 मिनट

बनाने का समय : 10 से 15 मिनट

सर्विंग 10 से 12 टिक्की

सामग्री :

1 बड़ी कटोरी फराली पराठा का चूरा

1 छोटी कटोरी भीगे हुए साबूदाना

1/2 कटोरी भुनी हुई मूंगफली का चुरा

1 चम्मच काली मिर्च का पाउडर

1 चम्मच तेल

2 चम्मच चीनी

1 चम्मच नींबू का रस

नमक स्वाद अनुसार

तेल

विधि :

1) सबसे पहले सारी सामग्री माप के हिसाब से निकाल कर तैयार कर ले पराठे को चिल्ली कटर में पीसके चुरा बना ले

2) अब सारी सामग्री एक बर्तन में मिक्स करें

3) हाथ में थोड़ा सा तेल लगा कर इसमें से इस तरह की टिक्की बनाए

4) टिक्की को हमें मीडियम गैस पर गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी फ्राई करना है

5) अब यह टिक्की सर्विंग के लिए तैयार है आप इसे तीखी या मीठी चटनी के साथ सर्व कर सकते हो

Watch This Recipe on Video