बच्चौ की मनपसंद चोकलेट अब घर पे बनाए | Perk Chocolate | Homemade Chocolate

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे बच्चों की मनपसंद चॉकलेट पर्क बच्चों को चॉकलेट खाना बहुत ही पसंद होता है तो आज मैं आपको एकदम आसान तरीके से घर पर पर्क चॉकलेट किस तरह से बनानी है वह सिखाने वाली हूं तो चलिए इसे बनाना शुरू करते हैं

तैयारी का समय : 5 मिनट

बनाने का समय : 10 से 15 मिनट

सर्विंग 8 चॉकलेट

सामग्री :

100 ग्राम मिल्क चॉकलेट

50 ग्राम डार्क चॉकलेट

चॉकलेट फ्लेवर के वेफर बिस्किट

विधि :

1) सबसे पहले चॉकलेट को बारिक काट कर ले जो

2) अब उसे माइक्रोवेव में 1 मिनट के लिए मेल्ट करें अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है तो डबल बॉयलर मेथड से इसे मेल्ट कर सकते हैं

3) चॉकलेट को अच्छी तरह से मिक्स करें इस तरह का मेल्ट किया हुआ चॉकलेट हमे चाहिए

4) अब जो चॉकलेट हमने मेल्ट किया है उसे इस तरह से एक पाइपिंग बैग में भर दे

5) इस तरह का चॉकलेट बनाने का मोल्ड मार्केट में मिलता है उसमें हम मेल्टेड चॉकलेट आधा भरेंगे उसके बाद उसके ऊपर वेफर बिस्किट रखे

6) फिर से मेल्टेड चॉकलेट डालें मोल्ड को थोड़ा टेप कर ले

7) उसे फ्रीज में 10 मिनट रखें

8) अब चॉकलेट को अनमोल्ड करें

9) अब यह होममेड पर्क पर बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video