दिवाली पे बनाए परफेक्ट तरीके से कराची हलवा | Bombay Karachi Halwa | Corn Flour Halwa | Rubber Halwa

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे मुंबई का फेमस कराची हलवा इसे कराची हलवा रब्बर हलवा या फिर कॉर्न फ्लार हलवा भी कहते हैं जैसा हम मार्केट से हलवा लाते हैं वैसा ही घर पर बनाना बहुत ही आसान है उसे परफेक्ट बनाने के लिए उसका मेजरमेंट और टिप्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है तो चलिए यह हलवा किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 5 मिनट

बनाने का समय : 25 से 23 मिनट

सर्विंग : 9 पीस

सामग्री :

1/2 आधा कप

1 कप पानी

1 कप चीनी

3/4 कप पानी (चासनी के लिए )

ऑरेंज फूड कलर

थोड़े से कटे हुए ड्राई फ्रूट

चुटकी भर इलायची पाउडर

2 – 3 चम्मच देसी घी

विधि :

1) सबसे पहले एक कटोरी में कॉर्न फ्लोर और पानी अच्छी तरह से मिक्स कर ले इसमें गुटलिया ना पड़े उसका खास ध्यान रखें

2) कढ़ाई में चीनी और पानी मिक्स करके उसे उबालने के लिए रखें जब चीनी घुल जाए उसके बाद जो कॉर्नफ्लोर का मिक्सर हमने बनाया है वह इसमें डालेंगे

3) इसे स्लो से मीडियम फ्लेम पर कन्टिन्यूयस चलाते हुए पकाए जैसे-जैसे कॉर्नफ्लोर पकता जाएगा यह गाढ़ा होता जाता है और इसका टेक्सचर भी चेंज होने लगेगा

4) 15 मिनट के बाद जब इस तरह का हलवे का टेक्चर आए उस टाइम पर इसमें एक चम्मच देसी घी डाले और अच्छी तरह से मिक्स कर ले

5) 20 मिनट के बाद इसमें फूड कलर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें जब

6) फूड कलर अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तब उसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट इलायची का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें और आखिर में इसमें एक चम्मच देसी घी डालकर अच्छी तरह से मिला दे इतना हलवा बनने में 25 से 30 मिनट जितना समय लग जाता है

7) परफेक्ट इस तरह का टेक्चर आए उसके बाद ही गैस बंद करें

8) अब इसे किसी मोल्ड में या थाली में आप ले ले जो भी बर्तन यूज करते हैं उसमें पहले थोड़ा सा देसी घी लगा दे हलवे को लेवल में करके उसके ऊपर कटे हुए ड्राई फ्रूट डालेंगे और हलवे को रूम टेंपरेचर पर आने देंगे

9) जब हलवा रूम टेंपरेचर पर आ जाए तब पहले उसकी किनारे अलग करें फिर उसे मोल्ड से अनमोल्ड करें अब जो भी साइज के पीसीस करना चाहो उस हिसाब से इसे कट कर लो

10) तो अब हमारा कराची हलवा सर्विंग के लिए तैयार है

Watch This Recipe on Video