मंदिर के प्रसादवाला आटे का हलवा बनाने की परफेक्ट विधि | Aate ka Halwa | Ghau no Shiro | ShIra Recipe

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे आटे का हलवा यह हलवा बहुत ही टेस्टी होता है और इसे बनाने में बहुत ही कम समय लगता है आज यह हलवा जैसा मंदिर के प्रसाद में मिलता है वैसा घर पर किस तरह से बनाना है वह देखेंगे तो चलिए इसे बनाना शुरू करते हैं

तैयारी का समय : 5 मिनट

बनाने का समय : 12 से 15 मिनट

सर्विंग : 3 लोग

सामग्री :

1/2 कप गेहूं का दरदरा पिसा हुआ आटा

1/2 कप चीनी

1/4 कप देसी घी

1/2 कप दूध

इलायची जायफल का पाउडर

विधि :

1) सबसे पहले दूध को एक बर्तन में निकाल कर गर्म करने के लिए रख दें एक उबाल आने तक हमें इसे गर्म करना है

2) कढ़ाई में घी गर्म करने के लिए रखें घी गरम हो जाए तब उसमें आटा डालें और उसे मीडियम आंच पर अच्छी तरह से रोस्ट करें

3) 6 से 7 मिनट के बाद जब आटा सुनहरे कलर का हो जाए और अच्छी खुशबू आने लगे तब तक उसे रोस्ट करना है

4) अब गैस की आंच धीमी कर के गर्म दूध इसमें धीरे-धीरे डालते जाए और मिक्स करते जाए

5) दूध मिक्स हो जाए उसके बाद हम इसमें चीनी डालेंगे और गैस की आंच फास्ट करके इसे अच्छी तरह से मिक्स करेंगे

6) आखिर मैं इसमें इलायची जायफल का पाउडर डालकर मीडियम गैस पर 2 से 3 मिनट पकाए

7) अब हमारा आटे का हलवा बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video