बिना अंडे का केक बनाने का इतना आसान तरीका की आप कहेंगे काश पहेले पता होता | Eggless Fruit Cake | Cake

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे इंस्टेंट फ्रूट केक यह केक बहुत ही टेस्टी होता है और यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाता है और इसकी खास बात यह है कि यह केक बनाने के लिए आपको केक बेज़ बनाने की भी जरूरत नहीं है तो बहुत ही कम मेहनत लगती है यह केक बनाने में तो जब भी केक खाने का मन करे तो आप फटाफट से यह बनाकर खा सकते हो तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 10 मिनट

बनाने का समय : 10 मिनट

सर्विंग : 2 से 3 लोग

सामग्री :

3 किनारे कटी हुई गेहूं की या मैदे की ब्रेड

व्हिप क्रीम

1 बाउल बारीक कटे हुए फ्रेश फ्रूट

ऑरेंज क्रश

पाइनएप्पल क्रश

शुगर सिरप

गार्निशिंग के लिए :

स्ट्रॉबेरी

सेब

कीवी

अनारदाना

विधि :

1) सबसे पहले ब्रेड के ऊपर शुगर सिरप लगाकर उसे अच्छी तरह से गिला कर देंगे अब उसके ऊपर ऑरेंज क्रश लगाए आप अगर कोई दूसरे फ्लेवर का क्रश इस्तेमाल करना चाहते हो तो भी कर सकते हो उसके ऊपर व्हिप किया हुआ क्रीम डालें और उसका अच्छी तरह से लेवल कर दे

2) अब उसके ऊपर कटे हुए फ्रेश फ्रूट डालें यहां पर मैंने कीवी , अंगूर , स्ट्रॉबेरी और सेब का इस्तेमाल किया है आम का सीजन है तो आप आम भी ले सकते हैं और चाहो तो ऑरेंज भी इसमें डाल सकते हो अब फ्रेश फ्रूट के ऊपर थोड़ा सा क्रीम डालकर उसे फैला दें ताकि क्रीम के साथ फ्रूट अच्छी तरह से चिपक जाए

3) अब उसके ऊपर एक दूसरा ब्रेड रखें और हल्के हाथों से दबाकर फिर से वही प्रोसेस रिपीट करना है

4) इस तरह से 2 लेयर हो जाए उसके बाद तीसरा ब्रेड इसके ऊपर रखें अभी यहां पर 2 लेयर किए है आप चाहो तो 3 लेयर भी कर सकते हो

5) अब उसकी किनारो पे क्रीम लगाए और ऊपर भी क्रीम लगा दे यहां पर मैंने कम क्रीम का इस्तेमाल किया है ताकि फ्रूट ज्यादा खाने में आए आप चाहो तो क्रीम की क्वांटिटी बढ़ा सकते हो

6) क्रीम को थोड़ा लेवल में कर देना है उसके बाद स्टार नोजल का इस्तेमाल करके उसके ऊपर इस तरह से स्टार बनाएंगे और फिर गार्निशिंग के लिए कटे हुए फ्रूट उसके ऊपर रखेंगे

7) केक को केक बोर्ड पर लेने के बाद फिर से नीचे की साइड स्टार से बॉर्डर बनाए आप चाहो तो इसे तुरंत भी इसे खाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो और अगर फ्रिज में एक घंटा ठंडा करने के बाद इसे खाओगे तो यह बहुत ही टेस्टी लगता है

8) अब हमारा इंसटेंट फ्रूटकेक बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video