घर बैठे वजन कम करना है तो ट्राय करे ये टेस्टी और हेल्धी टिक्की | Oats Moong Dal Tikki | Weight loss

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे एक हेल्दी और टेस्टी नाश्ते की रेसिपी यह रेसिपी अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो उस समय भी खाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और यह इतना टेस्टी है कि घर में छोटे बड़े सभी को बहुत ही पसंद आएगा आप इसे शाम के नाश्ते में या फिर बच्चों के लंच बॉक्स में भी बना कर दे सकते हो तो चलिए यह ओट्स मूंग दाल टिक्की किस तरह से बनानी है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 10 मिनट

बनाने का समय : 10 मिनट

सर्विग : 4 लोग

सामग्री :

1/2 कप धुली हुई मूंग दाल

1/2 कप ओट्स का पाउडर

3 – 4 चम्मच ओट्स

1/2 कटोरी स्प्राउट्स

नमक स्वाद अनुसार

थोड़ी सी हल्दी

थोड़ा आमचूर पाउडर

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1/2 चम्मच गरम मसाला

ऑलिव ऑयल

कटा हुआ हरा धनिया

विधि :  

1) सबसे पहले मूंग दाल को पानी से धोकर उसे 4 से 5 घंटे के लिए भिगो दें फिर उसका पानी हटा दे और उसके और उसे कुकर में ले ले उसके साथ आधा कप पानी डालें और एक व्हिसल कर ले उसे एक बर्तन में निकाल कर ठंडा होने के लिए रखे

2) वेजिटेबल चॉपर में हरी मिर्च और मूंग स्प्राउट्स को दरदरा पिस के तैयार करें

3) जो ओट्स लिए हे उसका पावडर बना लेंगे

4) कटोरे में मूंग दाल और ओट्स का पाउडर और बाकी की सामग्री डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स करें और इस तरह की टिक्की बनाकर तैयार करें

5) अब इसे सेलो फ्राई करने के लिए तेल गरम करें जब तेल गरम हो जाए तब टिक्की को मध्यम आंच पर फ्राई करें एक साइड टिक्की क्रिस्पी हो जाए तब उसे पलटा दे दुसरी साइड टिक्की क्रिस्पी होने दे जब क्रिस्पी  हो जाए तब हम उसे प्लेट में ले लेंगे

6) अब हमारी ओट्स मूंग दाल टिक्की बनकर तैयार है आप इसे टोमेटो केचप के साथ या हरी चटनी के साथ सर्व कर सकते है.

Watch This Recipe on Video