इडली बनाने का नया तरीका | Moong dal Idli | Idli Recipe | Shreejifood

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे टेस्टी और हेल्दी इडली जनरली हम दाल चावल भीगाकर या फिर सूजी का इस्तेमाल करके इडली बनाते हैं लेकिन आज हम मूंग दाल का इस्तेमाल करके यह इडली बनाएंगे जो ज्यादा हैल्दी होती है और इसमें प्रोटीन की मात्रा भी ज्यादा होती है तो अगर आप वजन कम करना चाहते हैं या फिर बच्चों को कोई हैल्दी चीज बना कर देना चाहते हैं तो भी आप इसे बनाकर दे सकते हैं आप इसे शाम के नाश्ते में या फिर बच्चों के लंच बॉक्स में भी बनाकर दे सकते हैं तो चलिए इसे कैसे बनाना है वह देख लेते हैं

तैयारी का समय : 10 मिनट

बनाने का समय : 15 मिनट

सर्विंग : 10 इडली

सामग्री :

1/2 कप धुली हुई मूंग दाल

1/4 कप दही

पानी जरूरत अनुसार

1 गाजर

2 चम्मच कटा हुआ कैप्सिकम

2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च

8 – 10 मीठे नीम के पत्ते

थोड़ा सा कटा हुआ हरा धनिया

नमक स्वाद अनुसार

चुटकी भर हल्दी

आधा चम्मच ईनो

तेल जरूरत अनुसार

थोड़ी सी राई

विधि :

1) सबसे पहले मूंग दाल को पानी से धो के 4 से 5 घंटे के लिए भिगो कर रखें अब उसका पानी हटा दें और उसे मिक्सर जार में ले ले उसी के साथ दही डाले और उसे बारिक पीस के तैयार कर ले

2) जो बैटर हम ने तैयार किया है उसे एक बर्तन में निकाल ले और उसके साथ सब्जियां दालें इसी के साथ नमक और हल्दी डालकर इसे अच्छी तरह से मिक्स करें

3) अब तेल को गरम करने के लिए उसमें थोड़ी सी राई डाले अब गैस बंद करके उसमें थोड़ी सी हींग डालकर उसे बैटर में डाले और उसे अच्छी तरह से मिक्स ले आखिर में ईनो डालें और के ऊपर पानी डालकर उसे अच्छी तरह से मिक्स करें बैटर ज्यादा गाढ़ा भी नहीं और पतला भी नहीं ऐसा रखना है

4) इडली के मोल्ड में थोड़ा सा तेल डालकर जो इडली का बैटर हमने बनाया है उसे डालेंगे इडली को स्टीम करने के लिए एक बर्तन में पानी उबलने के लिए रखे जब पानी उबलना शुरू हो तब इसमें इडली की थाली रखें और इसे मीडियम टू हाई फ्लेम पर 10 मिनट के लिए स्टीम करें जब इडली स्टीम हो जाए तब गैस बंद करके इसे बाहर निकाल कर थोड़ा ठंडा होने दें

5) अब यह हमारी हेल्दी और टेस्टी मूंग दाल की इडली बनकर तैयार है आप इसे ऐसे ही या कोकोनट चटनी के साथ सर्व कर सकते हो 

Watch This Recipe on Video