हेलो फ्रेंड आज मार्केट जैसी मैंगो लस्सी घर पर कैसे बनाते हैं वह देखेंगे इसे बनाना बहुत ही आसान है और आप इसे बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं तो चलिए इसे बनाना शुरू करते हैं
तैयारी का समय : 5 मिनट
बनाने का समय : 5 मिनट
सर्विंग : 4 ग्लास
सामग्री :
1 कटोरी पका हुआ आम
1 कटोरी दही
1 से 2 चम्मच चीनी
बर्फ के टुकड़े
1/2 कटोरी दूध
थोड़ा सा इलायची पाउडर
कटे हुए बादाम
कटे हुए पिस्ता
कटे हुए आम के टुकड़े
विधि :
1) सबसे पहले एक मिक्सर जार लेकर उसमें आम के टुकड़े डालें

2) अब उसमें बाकी की सामग्री डालकर उसे ब्लेंड करे लस्सी को गाढ़ा रखना है


3) अब उसे ग्लास में निकाल लेंगे और उसके ऊपर कटे हुए बादाम , पिस्ता और आम के टुकड़े रखेंगे

4) यह हमारी एकदम टेस्टी और यम्मी मैंगो लस्सी बनकर तैयार है
