फराली आटा बनाने की विधि | Farali Atta Recipe | Farali Atta Banane ki Vidhi

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे घर पर फराली आटा मार्केट में फराली आटा मिलता है लेकिन उसमें वह लोग क्या मिक्स करते हैं उसका हमें पता नहीं होता और कई जगह पर तो यह फराली आटा नहीं मिलता तो आज मैं आपको एकदम आसान तरीके से घर पर फराली आटा किस तरह से तैयार करना है वह बताने वाली हूं इस आटे का इस्तेमाल करके आप फराली  हांडवा , ढोकला , पराठा , पूरी , बिस्किट , मुठिया ऐसी बहुत सारी रेसिपी बना सकते हैं और आप इस आटे को बनाकर बहार 1 महीने तक और फ्रिज में 2 महीने तक स्टोर कर सकते हैं तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

1/3 कप (50 ग्राम) भागर (व्रत के चावल)

1/4 कप (25 ग्राम) साबूदाना

1/2 कप (75 ग्राम) रामदाना आटा

3 चम्मच सिंघाड़े का आटा

विधि :

1) सबसे पहले हम व्रत के चावल को एक कपड़े से पोछकर तैयार कर लेंगे अब उसे मिक्सर में पीसले जितना हो सके उतना बारीक पीसना है

2) अब जो साबूदाना हमने लिया है उसे भी कपड़े से पोछकर तैयार कर लेना है और बारीक पीसना है

3) अब जो मैदा छानने की छन्नी होती है उससे इसे छान लें

4) छानने के बाद अब इसमें रामदाना आटा और सिंघाड़े का आटा मिक्स करें

5) अब यह फराली आटा बनकर तैयार है आप इसमें से अपनी मनचाही रेसिपी बना सकते हैं

Watch This Recipe on Video