चावल के आटे की सेव बनाने की विधि | Chawal ki Sev Recipe in Hindi

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे चावल के आटे की सेव यह सेव बनाकर आप पूरे साल तक स्टोर कर सकते हो इसे गर्मियों के दिनों में बनाया जाता है ताकि यह अच्छी तरह से सुख जाए आप इसे फ्राई करके दाल चावल के साथ या बच्चों को लंच बॉक्स में देने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हो तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

500 ग्राम चावल का आटा

10 ग्राम पापड़ खार

2 पतीली पानी ( जिससे आटा नापा हो वही बर्तन )

1/2 चम्मच दरदरा पिसा हुआ जीरा

10 – 12 पिसी हुई हरी मिर्च

नमक स्वाद अनुसार

विधि :

1) सबसे पहले चावल के आटे को छानकर एक पतीली में भरे

2) अब उसी तपे अब उसी पतीली से नाप कर दो पतीली पानी लेकर उसे गर्म करने के लिए रखें और उसमें नमक और जीरा डालें

3) 5 मिनट के बाद इसमें पीसी हुई हरी मिर्च डालकर 5 मिनट उबालें

4) अब हम इसमें पापड़ खार डालकर और 5 मिनट उबालें गे टोटल 15 मिनट इस पानी को उबाल ना है

5) अब गैस की आंच धीमी करके उसमें चावल का आटा डालें और उसे बेलन की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें

6) एक तवी गरम करने के लिए रखें और उसके ऊपर जो खीचू हमने बनाया है उसका बर्तन रख देंगे और उसे धीमी आंच पर 10 मिनट तक पकाएंगे

7) अब सेव बनाने का जो मशीन आता है उसमें हम सेव वाली जाली इस्तेमाल करेंगे मशीन में और जाली में थोड़ा सा तेल लगा कर खीचू इसमें भरेंगे

8) कॉटन के कपड़े के ऊपर इस तरह से हम लम्बी लम्बी सेव बनाएंगे आप इसे घर में या धूप में सुखा सकते हैं

9) 3 से 4 दिन में यह सूख जाता है

10) अब इसे फ्राई करने के लिए तेल गर्म करने के लिए रखे जब तेल गरम हो जाए तब यह स्टार हाईफ्लैम पर फ्राई करें

11) अब ये चावल की सेव सर्विंग के लिए तैयार हे

Watch This Recipe on Video