कच्चे आम का शरबत बनाने की विधि | Kacche Aam ka Sharbat

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे कच्चे आम का शरबत यह बहुत ही टेस्टी और हेल्दी होता है आम हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही उपयोगी होता है इसमें विटामिन ए और सी की मात्रा बहुत सारी होती है साथ ही में कैल्शियम , मैग्नीशियम आयन काफी मात्रा में होता है कच्चे आम का सेवन आपको गर्मियों के दिनों में बहुत ही फायदेमंद रहता है वह आपके बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाता है तो आप कच्चे आम की अलग अलग रेसिपी बनाकर अपने खाने में इस्तेमाल कर सकते हो तो आज हम कच्चे आम का शरबत किस तरह से बनाना है वह देखेंगे यह शरबत बनाकर आप फ्रिज में 2 दिन तक स्टोर भी कर सकते हो तो चलिए इसे बनाना शुरू करते हैं

सामग्री :

2 आम

1/2 कप चीनी या मिश्री

नमक स्वाद अनुसार

विधि :

1) सबसे पहले आम को धोके छिलके मीडियम साइज के टुकड़ों में कट कर ले

2) अब मिक्सर जार में लेकर उसे पिसले

3) उसे एक बर्तन में निकाल लें और उसमें 1 लीटर जितना पानी और नमक डालकर मिक्स करें

4) शरबत को 1 से 2 घंटे के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखे उसके बाद उसे छान ले

5) एक बार उसे मिक्स करें फिर उसे सर्व  करें

6) तो अब हमारा खट्टा मीठा आम का शरबत बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video