आम का खट्टा अचार बनाने की विधि | Aam ka Achar Banane ki Recipe

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे आम का खट्टा अचार यह अचार बहुत ही टेस्टी होता है और आपको अगर खाने के साथ खट्टा और तीखा टेस्ट पसंद है तो आपको यह अचार बहुत ही पसंद आएगा आप इसे थेपला या पराठे के साथ भी सर्व कर सकते हो और इसे बनाकर आप पूरे साल तक स्टोर कर सकते हो तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

500 ग्राम कच्चा आम

40 ग्राम राय की दाल

80 ग्राम मेथी की दाल

1/2 कप कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर

1/4 कप रेगुलर लाल मिर्च पाउडर

1 चम्मच सौंफ

1 चम्मच हल्दी

1 चम्मच हींग

3 चम्मच + 250 ग्राम तेल

नमक 1 – 1.5 चम्मच जितना

विधि :

1) सबसे पहले एक स्टील के बर्तन में बाहर की साइड राय की दाल रखें अंदर की साइड मेथी की दाल और उसके ऊपर हींग और हल्दी डालें

2) तीन चम्मच तेल गरम करने के लिए रखें फिर उसे नीचे उतार के हल्का गुनगुना होने तक रखें अब यह तेल और हल्दी के ऊपर डाले

3) इसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले और एकदम ठंडा होने तक रखें

4) जब यह ठंडा हो जाए तब उसमें नमक और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला ले

5) आम के टुकड़ों को कट करके नमक – हल्दी में डालकर 1 दिन के लिए रखे और फिर दूसरे दिन कॉटन के कपड़े पर फैला के 2 से 3 घंटे के लिए सूखने दें अब जो मसाला हमने तैयार किया है उसमें यह आम के टुकड़े डालें

6) आम और मसाला अच्छी तरह से मिक्स हो जाए उसके बाद आखिर में इसमें सौंफ डालें

7) बाकी का जो तेल है उसे एकदम गरम करके फिर रूम टेंपरेचर पर आने तक ठंडा होने दें

8) अचार को स्टील की पतीली में लेकर उसके ऊपर ठंडा किया हुआ तेल डालें अचार को रोज एक बार हिलाना जरूरी है ताकि अचार ऊपर नीचे हो जाए और जल्दी से वह खाने लायक हो जाए

9) एक हफ्ते बाद अचार बनकर तैयार हो जाता है

10) अब हमारा आम का खट्टा अचार बनकर तैयार है आप इसे कांच की बोतल में भर के फ्रिज में रखकर पूरे साल तक स्टोर कर सकते हो

Watch This Recipe on Video