हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे अमरूद का शरबत अमरूद हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं अमरूद का शरबत टेस्ट में बहुत ही टेस्टी होता है तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं
तैयारी का समय : 5 से 10 मिनट
बनाने का समय : 5 से 10 मिनट
सर्विंग 4 गिलास
सामग्री :
2 लाल अमरूद
2 सफेद अमरूद
विधि :
1) सबसे पहले अमरुद को धोके साफ कर ले और फिर उसे कट करें

2) अभी मिक्सर जार में बाकी सारी सामग्री डाले और उसे थोड़ा पानी डालकर पीस ले

3) अब उसे छन्नी से छान ले ताकि जो बीज है वह निकल जाए उसमें जरूरत के हिसाब से पानी डालें

4) इसी तरह से आप को सफेद अमरुद का शरबत बनाना है

5) तो अब यह शरबत सर्विंग के लिए तैयार है
