हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे कोल्ड कॉफी जैसी हम रेस्टोरेंट में या कॉफी बार में कोल्ड कॉफी पीते हैं वैसे ही घर पर बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही कम समय में यह बनकर तैयार हो जाती है इस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं
तैयारी का समय : 5 मिनट
बनाने का समय : 5 से 10 मिनट
सर्विंग 2 ग्लास
सामग्री :
500 मिली दूध
2 चम्मच कॉफी पाउडर
2 – 3 चम्मच हल्का गुनगुना गर्म पानी
2 – 3 चम्मच पिसी हुई चीनी
2 – 3 चम्मच वनीला आइसक्रीम
बर्फ के टुकड़े
गार्निशिंग के लिए :
वनीला आइसक्रीम
कॉफी पाउडर
बॉर्नविटा के बड़े दाने
विधि :
1) सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी पाउडर और पानी अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे

2) अब मिक्सर जार में कॉफी का पानी और बाकी की सारी सामग्री लेकर उसे चर्न कर ले दूध को एक बार गर्म करके ठंडा करके यूज़ करना है चीनी आप अपने स्वाद अनुसार कम ज्यादा कर सकते हो अब इसे सर्विंग ग्लास में ले लेंगे

3) इसके गार्निशिंग के लिए आइसक्रीम , कॉफी पाउडर और बॉर्नविटा के बड़े दाने डालें

4) अगर आप सर्विंग ग्लास को डेकोरेट करना चाहते हैं तो ग्लास में थोड़ा चॉकलेट सिरप डाले और उसे थोड़ी देर फ्रीजर में रख दे उसके बाद कॉफी इसमें डालें

5) अब यह टेस्टी और यम्मी कोल्ड कॉफी सर्विंग के लिए तैयार है
