सब्जी कैसी ले और कैसे लंबे समय तक स्टोर करे?How to Store Fresh Vegetables | Shreejifood

हेलो फ्रेंड्स आज हम देखेंगे कि सब्जी को लंबे समय के लिए किस तरह से हम स्टोर कर सकते हैं खासकर के बारिश के दिनों में और गर्मियों के दिनों में सब्जी सबसे ज्यादा महंगी हो जाती है तो इस टाइम पर अगर आप कुछ टिप्स का ध्यान रखते हैं तो आप महंगी सब्जी को भी लंबे समय के लिए स्टोर कर सकते हैं और बिगड़ने से बचा सकते हैं तो आपके पैसे भी बच जाते हैं और सब्जियां लंबे समय के लिए इस्तेमाल भी कर सकते हैं तो उसके लिए उसे किस तरह से स्टोर करना है वह हम देख लेते हैं

विधि :

1) सबसे पहले पालक को स्टोर करने के लिए उसके पत्ते साफ कर ले अगर उसने कोई पीला या कोई खराब पता है तो उसे निकाल ले और भाजी को अच्छी तरह से साफ कर ले उसके बाद उसे पेपर नैपकिन में पैक कर ले और फिर उसे जिपपाउच में रखें इसी तरह से आप बाकी की जो भी भाजी होती है जैसे कि मेथी , धनिया उन सारी भाजी को भी सेम इसी तरह से स्टोर करके आप 1 हफ्ते के लिए फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं हर दो-तीन दिन के बाद उसे चेक करें अगर कोई भाजी बिगड़ी है तो उसे हटा दें और पेपर नैपकिन बदलने की जरूरत लगे तो उसे भी आप बदल दे और फिर से उसे पाउच में रखें आप अगर इसे डिब्बे में भरना चाहो तो भी भर सकते हो डिब्बे में पेपर नैपकिन बिछा दे और उसके ऊपर भाजी रखकर आप उसे स्टोर करें लेकिन भाजी को स्टोर करने से पहले वॉश नहीं करना जब इस्तेमाल करना हो उससे पहले ही आप उसे धो के इस्तेमाल करें

2) अब टमाटर को स्टोर करने के लिए सबसे पहले उसे जो सब्जी और फल साफ करने का जो लिक्विड आता है उसे पानी में डालकर अच्छी तरह से उसे धो ले उसके बाद उसे पोंछ कर डिब्बे में भर ले और उसके ऊपर पेपर नैपकिन रख दे

3) जो सब्जी को आप को कट करके स्टोर करना हो उसे पहले अब धोकर साफ कर ले और उसके बाद कटकर के डिब्बे में भरे

4) कैप्सिकम को भी आप लिक्विड से धो के साफ कर ले फिर उसका आगे का हिस्सा थोड़ा कट कर ले और फिर उसे पोंछ के डिब्बे में भरे  

5) कैबेज को अगर आप कट करके स्टोर करना चाहते हैं तो सबसे पहले तो उसके ऊपर के चार पांच पत्ते हटा दे उसके बाद आपको जैसे भी उसे कट करना हो बारीक या लंबा उस तरह से उसे कट करके डिब्बे में भर दे अगर आपको थोड़ी सी कैबेज कट करके रखनी हैं और बाकी की ऐसी ही रखनी है तो उसके ऊपर क्लीन रेप लगाए और फिर उसे कवर करके आप रखोगे तो कैबेज कभी भी सूखे गा नहीं वैसा का वैसा फ्रेश रहेगा जब भी आपको इस्तेमाल करना हो उससे पहले उसे आप धो के इस्तेमाल करें

6) मिर्ची को स्टोर करने के लिए सबसे पहले उसके डंडल हटा दे फिर उसे साफ करके पोंछ के डिब्बे में भर के 15 से 20 दिन तक स्टोर कर सकते हो

7) लौकी को लंबे समय के लिए फ्रेश रखने के लिए क्लीन रेप में कवर करके रखें ताकि उसकी ऊपर की जो स्कीन होती है वो काली भी नहीं पड़ेगी , उसी तरह से आप स्वीट कॉर्न को भी कवर करके रख सकते हो

8) तो इस तरह से अगर आप सब्जी को स्टोर करोगे तो वह लंबे समय के लिए अच्छी भी रहेगी और आपके पैसे भी बच जाएंगे

Watch This Recipe on Video