एकदम पतला और क्रिस्पी रवा डोसा बनाने की विधि | Rava Dosa | Sooji Dosa | Instant Dosa Recipe

हेलो फ्रेंड आज हम बनायेंगे रवा डोसा जिसे सूजी का डोसा भी बोलते हैं यह डोसा एकदम टेस्टी और क्रिस्पी होता है साथ ही में इसे बनाने में बहुत ही कम समय लगता है तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह देख लेते हैं

तैयारी का समय : 5 से 10 मिनट

बनाने का समय : 10 से 15 मिनट

सर्विग : 10 से 12 डोसा

सामग्री :

1/2 कप सूजी

1/2 कप चावल का आटा

1/4 कप मैदा

जीरा

नमक स्वाद अनुसार

कटी हुई हरी मिर्च

कटा हुआ हरा धनिया

कटे हुए मीठे नीम के पत्ते

4 कप जितना पानी

तेल

विधि :

1) सबसे पहले एक बर्तन में सारी चीजें मिक्स करें अब उसमें 3 कप पानी डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स करें इसमें बिल्कुल भी गड्ढे ना बने उसका खास ध्यान रखें

2) जब वह इस तरह से मिक्स हो जाए उसके बाद उसे 10 मिनट के लिए रहने दे 10 मिनट के बाद जब आप देखोगे तो बैटर थोड़ा सा गाढ़ा हो जाएगा

3) अब हम इसमें फिर से 1 कप पानी डालेंगे और इसे अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे इसकी कंसिस्टेंसी छाछ जैसी रखनी है

4) अब एक तवी गरम करने के लिए रखें जब वह गर्म हो जाए तब कटोरी की मदद से इस तरह से डोसा बनाए

5) गैस की फ्लेम मीडियम कर दे और इसे पकने दें इसे पकने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है जब ऊपर का  लेयर थोड़ा ड्राई हो जाए तब इसमें तेल डालें जाली में इस तरह से गोल्डन ब्राउन कलर दिखे तब डोसे को पलटाए और दूसरी साइड भी उसे रोस्ट करें

6) अब हमारा रवा डोसा बनकर तैयार है आप इसे चटनी या सांभर के साथ सर्व करें

Watch This Recipe on Video