सिर्फ 15 मिनिट मे बनाए बिना मेंदा और बिना ईस्ट का पीज़ा | Pizza | Homemade Pizza

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे हार्ट शेप का पिज़्ज़ा यह पिज़्ज़ा बहुत ही टेस्टी और यमी होता है और जैसा कि हम बाहर पिज्जा खाते हैं वैसा ही घर पर बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए इसे बनाना शुरू करते हैं

तैयारी का समय : 510

बनाने का समय : 15 से 20 मिनट

सर्विंग 1 पिज़्ज़ा

सामग्री :

1 कप गेहूं का आटा

1 चम्मच दही

2 चम्मच तेल

1/4 चम्मच बेकिंग पावडर  

नमक स्वाद अनुसार

ओरेगानो

चिल्ली फ्लेक्स

पिज़्ज़ा सॉस

टोमेटो केचप

पिज़्ज़ा चीज

विधि :

1) सबसे पहले एक बर्तन में सारी चीजें मिक्स करें

2) फिर उसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते जाए और इसका पराठे जैसा आटा लगा कर तैयार करें इसे ढककर साइड में रख दे

3) अब एक हार्ट शेप का मोल्ड लेकर उसमें तेल लगाए जो आटा हमें लगाया है उसे मसल के मोल्ड में हाथ से फैला दें कांटे की मदद से उसके ऊपर छेद करें ताकि बेज़ फुले ना

4) अब उसके ऊपर पिज्जा सॉस और टोमेटो केचप मिक्स करके लगाए उसके ऊपर अपना मनचाहा टॉपिंग रखें थोड़ा सा ओरेगानो और चिली फ्लेक्स डालें पिज़्ज़ा चीज डालेंगे

5) पिज़्ज़ा को बेक करने के लिए ओवन को 220 डिग्री पर प्रिहीट करें फिर पिज्जा को 220 डिग्री पर 12 से 15 मिनट तक बेक करें

6) अभी पिज़्ज़ा बनकर तैयार है आप चाहो तो इसके ऊपर पिज़्ज़ा सीजनिंग  डाल सकते हो

7) अब हमारा हार्ट शेप पिज़ा बनकर तैयार हे

Watch This Recipe on Video