अब सिर्फ 2 मिनिट मे बनेगा चोकलेट केक | 2 Min Mug ? | Eggless Chocolate cake | Shreejifood

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे बच्चों का मनपसंद चॉकलेट केक यह केक सिर्फ 2 मिनट में माइक्रोवेव में कैसे बनाना है वह देखेंगे इस मेथड से केक बहुत ही कम समय में और कम मेहनत में बनकर तैयार हो जाता है तो जब कभी किसी को केक खाना हो तो आप इस मेथड से बहुत ही कम समय में बनाके दे सकते हैं तो चलिए इसे कैसे बनाना है वह देख लेते हैं

तैयारी का समय : 2 मिनट

बनाने का समय : 2 मिनट

सर्विंग : 1 मग केक  

सामग्री :

3 चम्मच मैदा

2 चम्मच कोको पाउडर

1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर

चुटकी भर खाने का सोडा

2 चम्मच पिसी हुई चीनी

2 चम्मच तेल

4 – 5 चम्मच दूध

विधि :

1) सबसे पहले यह केक हम माइक्रोवेव में बनाने वाले हैं तो आपको उसके लिए माइक्रोवेव सेफ कप का इस्तेमाल करना है और केक का मेजरमेंट लेने के लिए आप कोई भी एक चम्मच जो इस्तेमाल करते हैं उसी को फॉलो करके सारा मेज़रमेंट लेना है

2) यह केक का बैटर हम डायरेक्ट कप में ही बनाते हैं तो कप में ही हम सबसे पहले जो सुखी सामग्री है वह डाल देंगे और उसे कांटे की मदद से थोड़ा मिक्स कर लेंगे

3) जब यह मिक्स हो जाए उसके बाद उस में तेल डाले तेल बिना किसी फ्लेवर का होना चाहिए इसी के साथ दूध डालें और इसे अच्छी तरह से मिला ले इसमें गुठली ना बने उस का खास ध्यान रखें इस तरह का मीडियम थीक होना चाहिए उसके बाद इसमें चॉकलेट चिप्स डालेंगे आप अगर नहीं डालना चाहते तो skip कर सकते हैं अगर आपके पास माइक्रोवेव नहीं है और आप गैस के ऊपर बनाना चाहते हैं तो इसे धीमी आंच पर 15 – 17 मिनिट बेक कर सकते हैं

4) अभी इसे 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव कर लेंगे 2 मिनट में तैयार हो जाएगा

5) इस के ऊपर थोड़ी चीनी और चॉकलेट सॉस डालकर सर्व करें 

Watch This Recipe on Video