पैकेट जैसी नमकीन मुंग दाल बनाने की विधि | Crispy Moong dal | Namkeen Moong dal | Shreejifood

हेलो फ्रेंड आज हम नमकीन वाली मूंग दाल घर पर कीस तरह से बनानी है वह देखेंगे ये एकदम टेस्टी और क्रिस्पी बनती है साथ ही में इसे बनाना भी बहुत ही आसान है और आप इसे बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं तो चालिए इसे कैसे बनाना है वह देख लेते हैं

तैयारी का समय : 5 मिनट

बनाने का समय : 10 मिनट

सर्विंग : 200 – 250 ग्राम नमकीन मूंग दाल

सामग्री :

250 ग्राम बिना छिलके वाली मूंग दाल

पानी जरूरत अनुसार

तेल फ्राई करने के लिए

थोड़ा सा सादा नमक

थोड़ा काला नमक

चुटकी भर हल्दी

विधि :

1) सबसे पहले मूंग दाल को साफ करके उसमें पानी डालकर उसे 6 से 7 घंटे के लिए भिगो के रखे फिर उसे एक छन्नी में निकाल कर रहने दे

2) दाल अच्छी तरह से भीगी होनी जरूरी है अब  इसे कॉटन के कपड़े में निकाल कर एक से डेढ़ घंटे के लिए रहने देंगे दाल जब थोड़ी ड्राई हो जाए उसके बाद उसे फ्राई करना है

3) दाल को फ्राई करने के लिए तेल गर्म करने के लिए जब तेल गर्म हो जाए तब इस तरह से छन्नी में थोड़ी-थोड़ी दाल डालकर उसे मीडियम आंच पर फ्राई करें

4) जब दाल क्रिस्पी फ्राई हो जाए उसके बाद एक बर्तन में निकाल ले और दाल जब हल्की गर्म हो उसी टाइम पर उसमे मसाले करके मिक्स कर ले दाल जब ठंडी हो जाए उसके बाद आप इसे डिब्बे में भरकर 15 से 20 दिन तक स्टोर कर सकते हैं

5) अब हमारी टेस्टी और क्रिस्पी नमकीन मूंग दाल बनकर तैयार है 

Watch This Recipe on Video