हेलो फ्रेंड्स आज हम घर पर मार्केट जैसा रसना या टेंग जैसा ऑरेंज फ्लेवर का शरबत पाउडर कैसे बनाना है वह देखेंगे मार्केट से भी अच्छा और कम खर्च में शरबत पाउडर घर पर बना सकते हैं और उसी के साथ इसे बनाकर स्टोर भी कर सकते हैं तो चलिए इसे कैसे बनाना है वह देख लेते हैं
तैयारी का समय : 5 मिनट
बनाने का समय : 5 मिनट
सामग्री :
1 कप चीनी
तीन चम्मच पाउडर
आधा चम्मच ऑरेंज इमल्शन
आधा चम्मच नींबू के फूल
विधि :
1) सबसे पहले जो सामग्री हमें चाहिए उसे पहले अच्छी तरीके से मेजरमेंट करके निकाल ले

2) सारी चीजों को लेकर उसका पाउडर बनाकर तैयार करें इस तरह से जब पाउडर बन जाए उसके बाद आप इसे 3 – 4 महीने तक स्टोर कर सकते हैं

3) अब हम इसमें शरबत कैसे बनानी है वह देखेंगे 1 गिलास में 2 चम्मच ऑरेंज पाउडर डालें उसमें ठंडा पानी डालकर मिक्स करें और फिर बर्फ के टुकड़े डालकर इसे सर्व करे

4) अब हमारा घर पर बनाएं बनाया हुआ ऑरेंज शरबत पाउडर और शरबत तैयार है
