घर पे आसानी से चोकलेट बनाने की विधि | Dairy Milk Chocolate Banane ki Vidhi

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे होममेड चॉकलेट घर पर चॉकलेट बनाना बहुत ही आसान है और चॉकलेट आप घर पर बनाकर जब कोई त्यौहार हो तो आप उसे पैक करके गिफ्ट भी कर सकते हो मार्केट से बहुत ही कम दाम में और अच्छी क्वालिटी की चॉकलेट अब घर पर बनाकर तैयार कर सकते हो तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

सामग्री :

125 ग्राम स्वीट चॉकलेट

60 ग्राम डार्क चॉकलेट

1/2 चम्मच वनीला एसेंस

1/4 चम्मच देसी घी

विधि :

1) सबसे पहले एक माइक्रोवेव सेफ बाउल में चॉकलेट को कट करके ले लेंगे

2) अब उसे हाई टेंपरेचर पर 1 मिनट के लिए गर्म करें

3) इसे मिक्स कर लेंगे वह इस तरह की एकदम मेल्ट हो जानी चाहिए

4) अब उसमें वनीला एसेंस और घी डाले

5) चॉकलेट के मोल्ड में इसे भरे मोल्ड में जो एक्स्ट्रा चॉकलेट लगी हो उसे आप कपड़े से या पेपर नैपकिन से साफ कर ले

6) अब उसे फ्रिज में आधे से 1 घंटे के लिए रखें

7) मोल्ड में से उसे बाहर निकाल ले

8) अब यह चॉकलेट बनकर तैयार है

Watch This Recipe on Video