बेकरी जैसे कुकिज़ अब आसानी से घर पर बनाए | Eggless Peanut Butter Cookies | Shreejifood

हेलो फ्रेंड आज हम बनाएंगे बिना अंडे के पीनट बटर कुकीज यह बहुत ही टेस्टी और  खाने में एकदम सॉफ्ट  होते हैं और बनाने में बहुत ही कम समय लगता है साथ ही में आप इसे बना कर स्टोर भी कर सकते हो तो चलिए इसे घर पर किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 5 मिनट

बनाने का समय : 15 मिनट

सर्विंग : 10 कुकीज़

सामग्री :

3.5 चम्मच ब्राउन शुगर

2 चम्मच सॉल्टेड बटर

4 चम्मच क्रंची पीनट बटर

3/4 कप  गेहूं का आटा

1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर

1/4 चम्मच खाने का सोडा

1/2 चम्मच वनीला एसेंस

विधि :

1) सबसे पहले ब्राउन शुगर को मिक्सर जार में लेकर पीसकर उसका पाउडर बनाकर तैयार करें

2) अब उसे एक बर्तन में लेकर उसमें दोनों बटर और वनीला एसेंस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले

3) जब यह इस तरह से क्रीमी हो जाए तब मेंदे की छन्नी रखकर उसमे मैदा , बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को छानकर तैयार करें अब पहले उसे थोड़ा स्पैचुला की मदद से मिक्स करें फिर हाथ से उसका आटा लगा कर तैयार करें

4) अब इसमें से मीडियम साइज के कुकीज बनाकर तैयार करें और फिर उसे बेकिंग ट्रे में रखे

5) इसे 180 डिग्री पर 12 से 13 मिनट तक बेक करें जब बेक हो जाए तब उसे बाहर निकाल ले

6) उसे कूलिंग रेक पर रखें और आधा घंटा उसे ठंडा होने दें जब यह ठंडे हो जाए तब आप इसे डिब्बे में भरकर स्टोर कर सकते हो

7) अब हमारे बिना अंडे के बनाए हुए पीनट बटर कुकीज बनकर तैयार है 

Watch This Recipe on Video