एकबार बनाकर पूरे साल के लिए स्टोर कर शके एसी Aam ki katki | Katki Chundo | Mango pickle | Shreejifood

हेलो फ्रेंड्स आज हम बनाएंगे आम की कटकी यह बहुत ही टेस्टी होती है इसका टेस्ट खट्टा मीठा होता है और आप इसे बनाकर पूरे साल तक स्टोर कर सकते हो आज हम यह ट्रेडिशनल मेथड से बनाएंगे ट्रेडिशनल मेथड में यह कटकी धूप छांव से बनाई जाती है तो चलिए इसे किस तरह से बनाना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 5 से 10 मिनट

बनाने का समय : 3 – 4 दिन

स्टोर करने का समय : पूरा साल

सामग्री :

500 ग्राम राजापुरी या वनराज कच्चा आम

500 ग्राम चीनी

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

थोड़ा पिसा हुआ जीरा

नमक

विधि :

1) सबसे पहले आम को धो के छिलके तैयार करें उसके बाद उसमें से छोटे-छोटे टुकड़े कर ले

2) अब एक स्टील के बर्तन में चीनी और आम मिक्स करें उसमें जरूरत अनुसार नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके 1 घंटे के लिए रहने दे 1 घंटे के बाद चीनी अच्छी तरह से पिघल जाएगी

3) जब चीनी पिघल जाए तब उसे अच्छी तरह से मिक्स कर ले अब उसके ऊपर कॉटन का कपड़ा लगा दे

4) बर्तन को बाहर धूप में रख दे और हर रोज एक बार उसे आपको चलाकर मिक्स करते जाना है और दूसरे दिन फिर से उसे धूप में रख देना है

5) 3 दिन के बाद चीनी इस तरह से गाढ़ी हो जाएगी तब उसमें जीरा और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और फिर से उसके ऊपर कपड़ा रख कर 2 से 3 घंटे के लिए धूप में रखें

6) 3 घंटे के बाद मसाला अच्छी तरह से इसमें मिक्स हो जाएगा और इस तरह का टेक्चर आ जाएगा

7) अब हमारी आम की कटकी बनकर तैयार है आप इसे कांच की बोतल में भरकर पूरे साल तक स्टोर कर सकते हैं

Watch This Recipe on Video