जामून को पूरा साल स्टोर करे फिर जब मन करे ईस्तेमाल करे | How to store Jamun | Shreejifood

हेलो फ्रेंड्स आज हम देखेंगे कि जामुन को पूरे साल के लिए हम कैसे स्टोर कर सकते हैं जामुन को अगर आप स्टोर कर के रखते हो तो बिना सीजन के भी अगर आपको कोई जामुन की रेसिपी खानी है तो आप आसानी से बना कर खा सकते हो उसे स्टोर करने के लिए कुछ टिप्स का आपको ध्यान रखना है जो मैं आपको रेसिपी के दौरान बताती जाऊंगी तो चलिए इसे कैसे स्टोर करना है वह हम देख लेते हैं

तैयारी का समय : 20 मिनट

स्टोर करने का समय पूरा साल

सामग्री : 3 किलो पके हुए जामुन

विधि :

1) सबसे पहले जामुन को स्टोर करने के लिए आपको बड़े वाले जामुन इस्तेमाल करने हैं और जामुन कच्चे भी नहीं और ज्यादा पके हुए भी नहीं वैसे होने चाहिए अगर ज्यादा पके हुए जामुन आप लेते हैं तो उसका भी टेस्ट अच्छा नहीं होता तो मीडियम सॉफ्ट हो वैसे और बड़ी साइज के जामुन इसके लिए इस्तेमाल करने हैं

2) जामुन को पहले धोकर हम छन्नी में निकाल लेंगे अब उसे कट कर लेना है उसे कट करते समय आप खास ध्यान रखें कि उसका बीज उसके साथ कट ना हो उस तरह से इसे कट करके तैयार कर ले

3) सारे जामुन जब कट हो जाए उसके बाद इसे जिप पाउच में भर लेंगे आप चाहो तो इसे डिब्बे में भी भर सकते हो लेकिन जिप पाउच में भरने से वह फ्रीजर में जगह भी कम यूज करता है और निकालने में भी आसानी रहती है

4) इस तरह से जिप पाउच तैयार करके आपको इसे डीप फ्रीजर में रखना है जहां पर हम बर्फ जमाते हैं वहां पर इसे रखना है और जब भी आपको जरूरत हो तो जितनी जरूरत हो उतने जामुन निकालें और फिर वापस उसको पैक करके उसे दोबारा से फ्रीजर में रख दे

5) फ्रेंड इस तरह से आप जामुन को पूरे साल तक स्टोर कर सकते हो ऐसा करने से उसका कलर और टेस्ट वैसा का वैसा रहेता है 

Watch This Recipe on Video